भंडारण युक्ति (स्टोरेज डिवाइस) क्या है?, इसके कितने प्रकार होते है? | What are storage devices Information in Hindi - Grekky Gyan : हिंदी में ज्ञान

Grekky Gyan : हिंदी में ज्ञान

Grekky Gyan(ज्ञान) पर हिंदी मे आप टैकनोलजी के बारे मे जान सकते है हम यहाँ आने वाली नयी टैकनोलजी के बारे मे लोगो को हिंदी मे जानकारी देते है। आप जहा पर कंप्यूटर प्रोसेसर, रैम, इंटरनेट बैंकिंग, और कोई भी तकनीक के बारे मे जान सकते है। हम यहाँ पर सभी विषय के बारे मे हिंदी मे लिखते हैं जिससे की आपको सभी बाते समझ मे आ जाए।

Breaking

Friday, September 28, 2018

भंडारण युक्ति (स्टोरेज डिवाइस) क्या है?, इसके कितने प्रकार होते है? | What are storage devices Information in Hindi

नमस्ते, आज हम सभी भंडारण युक्ति (स्टोरेज डिवाइस) का किसी रूप में जरूर इस्तेमाल किया है। मगर लोग को स्टोरेज डिवाइस में बहुत से उलझन रहती हे की स्टोरेज डिवाइस क्या होती है?, ये कितने प्रकार के होते है? और इसको हम कहा पर इस्तेमाल करते है?। आज हम इस लेख मे जानेंगे की स्टोरेज डिवाइस कैसे काम करती है? और स्टोरेज डिवाइस कहां उपयोग किया जाता है?

भंडारण युक्ति (स्टोरेज डिवाइस) क्या होती है?
हम सभी से कभी-ना-कभी अपने फ़ोन और कंप्यूटर के लिए किसी भी रूप मे स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल जरूर किया है जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला स्टोरेज डिवाइस है पेन ड्राइव जिसको हम फ़्लैश ड्राइव के नाम से भी जानते है। जी हाँ यह भी एक स्टोरेज डिवाइस है अब मैं आपको बताता हूँ की स्टोरेज डिवाइस किसे कहते है। हमारा ऐसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डेटा या फाइल जिसको हम कंप्यूटर और फ़ोन मे इस्तेमाल करते है और उस डेटा को संचयन करने के लिए एक (स्टोरेज डिवाइस) की जरुरत होती हैं उसके बहुत से रूप हो सकते है जैसे पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड, सीडी, आदि हो सकते है।

भंडारण युक्ति (स्टोरेज डिवाइस) के प्रकार?
  1. हार्ड डिस्क 
  2. पेन ड्राइव (फ़्लैश ड्राइव)
  3. मेमोरी कार्ड
  4. सीडी डीवीडी
  5. बादल भंडारण (क्लाउड स्टोरेज)

हार्ड डिस्क
हार्ड डिस्क मे भी दो प्रकार होते है। प्रथम  इंटरनल हार्ड डिस्क जो कंप्यूटर के अंदर लगायी जाती है जिसको आप जरुरत पढ़ने पर दूसरे कंप्यूटर के साथ जोड़ कर चला नहीं सकते और दूसरी होती हे एक्सटर्नल हार्ड डिस्क जिसको हम किसी भी कंप्यूटर और लैपटॉप के साथ जोड़ कर इस्तेमाल कर सकते है।

  • इंटरनल हार्ड डिस्क
अगर आपने कंप्यूटर या लैपटॉप को कभी खोला हो तो उसके अंदर आपने एक हार्ड डिस्क जरूर देखि होगी जिसको हम इंटरनल हार्ड डिस्क कहते है। इंटरनल हार्ड डिस्क को हम दूसरे कंप्यूटर के साथ नहीं जोड़ सकते और यह कंप्यूटर मे लागर कर चलाई जा सकती है।

  • एक्सटर्नल हार्ड डिस्क
एक्सटर्नल हार्ड डिस्क एक बहुत उपयोगी स्टोरेज डिवाइस है जिसको बहुत से लोग इस्तेमाल करते है। इस एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप और अपने एलसीडी टेलीविजन के साथ एक तार दुवारा जोड़ सकते है और इसको उपयोग कर सकते है। मगर इसकी मेहेंगी कीमत के कारण इसको बहुत कम लोग लेते है।  इसका ज्यादा तर उपयोग बड़े डाटा को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह ५००० जीबी तक बाजार मे उप्लब्ध है।

पेन ड्राइव (फ़्लैश ड्राइव)
सभी लोग आज पेन ड्राइव का इस्तेमाल करते है कियोकि इसकी कीमत बहुत कम रहती है जिसके कारण इसको सभी लोग आसानी से खरीद पाते है। इसको आप कंप्यूटर, लैपटॉप, एलसीडी टेलीविसिओं और फ़ोन के साथ जोड़ सकते है। अभी तक बाजार मे १ जीबी से १२८ जीबी तक उपलप्ध है जिसकी कीमत उसकी क्षमता के अनुसान राखी गयी है।

मेमोरी कार्ड
बहुत समये से हम फ़ोन, कैमरा और छोटी छोटी उपकरण मे मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते आ रहे है। परन्तु लोग ये नहीं जानते यह भी एक प्रकार का स्टोरेज डिवाइस हैं जिसका उपयोग छोटे डाटा को इस्तेमाल करने के लिए होता है क्युकी इसके स्थानांतरित करने की गति बहुत कम गति से होती है इसलिए इसको फ़ोन और कैमरा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आज के समये मे इसको आप 1024 जीबी तक खरीद सकते है जिसका मूल्य इसकी गुणवत्ता पर निर्भर करता है।

सीडी डीवीडी
आज के मुकाबले सीडी और डीवीडी का पहले बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था। सीडी एक ऑप्टिकल डिवाइस है जिसको ऑप्टिकल ड्राइव की मदद से चलायी जाती है। यह ऑप्टिकल ड्राइव आपको कंप्यूटर, लैपटॉप, और डीवीडी या सीडी प्लेयर मे देखने को मिलते है। इन ऑप्टिकल ड्राइव के अंदर एक लेंस लगा होता है जो सीडी मे रखा डाटा पढ़ सकता है और यही लेंस कंप्यूटर का डाटा सीडी के अंदर भी ट्रान्सफर कर सकता है।

बादल भंडारण (क्लाउड स्टोरेज)
क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल आज कोई भी कर सकता है परन्तु अभी इसका इस्तेमाल ऑनलाइन वेबसाइट करती है। यह क्लाउड स्टोरेज आपको मुफ्त मे दी जाति है और यह क्लाउड स्टोरेज शुल्क दे कर भी लेनी पड़ती है। अगर आप इसको मुफ्त मे लेते है तो आपको एक सीमित स्टोरेज मिलती है परन्तु इसको शुल्क दे कर लेने पे आपको असीमित स्टोरेज दी जाती है और इसका सब डाटा ऑनलाइन स्टोरेज किया जाता है। इसका इस्तेमाल करना लोग ज्यादा पसंद नहीं करते है क्योंकी इसको चलने के लिए इंटरनेट की बार बार आवश्यकता पड़ती है।

इस लेख मे आपने भंडारण युक्ति यानि स्टोरेज डिवाइस के बारे मे जाना है।  अब मैं आपको सीधे सब्दो मे समझाता हूं  अगर किसी डाटा को आप किसी डिवाइस मे रख सकते है जैसे बदल भंडार, फ़्लैश ड्राइव, हार्ड डिस्क आदि उसको स्टोरेज डिवाइस कहा जाता है। अगर आपको और जानकारी चाहिए तो आप हमसे संपर्क कर सकते है हमारी ईमेल ईडी आईडी पर या संपर्क प्रपत्र के जरिए भी कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment